11:51 Thu, Nov 21, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Nov 21, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

इनको नहीं किसी कानून का कोई डर, सरेआम उड़ा रहे सरकारी आदेशों की धज्जियां !

PUBLISH DATE: 02-10-2024

ड्राई-डे के बावजूद खुले शराब के ठेके, अधिकारियों की शह व सैटिंग के चलते नहीं करते कोई परवाह !




कहते हैं कानून व नियम केवल आम लोगों के लिए ही होते हैं। जबकि रसूखदार व पैसों की ताकत से हर नियम अनदेखा करने वालों के लिए न कोई नियम बना है और न ही कोई कानून। कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है जब 2 अक्तबूर को पूरा दिन ड्राई-डे घोषित किए जाने के बावजूद कुछ शराब ठेके वाले सरेआम अपने ठेके खोल कर शराब की बिक्री करके सरेआम सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।


हमारे एक जागरूक पाठक ने कूल रोड स्थित शराब के ठेके की फोटो भेजी, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे शराब का ठेका सरकारी आदेश को दरकिनार करके खोला गया है। ऐसा लगता है कि इन ठेके वालों को किसी अधिकारी की शह है या फिर उनकी सैटिंग इतनी तगड़ी है, कि वह किसी की परवाह ही नहीं कर रहे।


 



 


प्राप्त जानकारी के अनुसार कचिहरी चौक के पास स्थित ठेका भी आधा शटर खोलकर शराब की बिक्री की जा रही थी, मगर मीडिया के कुछ लोग जब मौके पर पहुंचे तो आनफानन में शटर बंद कर दिया गया।