J&K Police ने आतंकी नेटवर्क पर की कार्रवाई, OGW और संदिग्धों को किया गया गिरफ्तार
जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस (JAMMU KASHMIR POLICE) द्वारा आतंकवादी संगठनों को समाप्त करने के लिए आतंकी नेटवर्क के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में एक बार फिर अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर कठुआ जिले में ओजीडब्ल्यू (OGW) और संदिग्धों को गिरफ्तार (ARREST) कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी समूहों को रसद एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले नेटवर्क का पता लगाने के लिए 17 स्थानों पर संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के साथ प्रवक्ता ने कहा, कई मामलों की जांच के सिलसिले में की गई सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध छापेमारी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (Electronic Devices) को जब्त किया गया, साथ ही 10 ओवरग्राउंड वर्करों और आतंकवादी संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी भी की गई। आगे उन्होंने कहा कि कठुआ जिले के कई इलाकों में छापेमारी भी की गई। गौरतलब है कि हाल ही में कठुआ पुलिस ने अन्य बलों के साथ मिलकर ऊपरी कठुआ और बसंतगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में दो अलग-अलग संयुक्त अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के तीन विदेशी आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया था, जिससे आतंकवादी संगठनों को गंभीर झटका लगा था।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news