बॉर्डर पर नशा तस्करी का सिलसिला जारी, BSF टीम ने 6 करोड़ की हैरोइन और 2 ड्रोन किए जब्त
भारत-पाकिस्तान की सीमा पर नशा तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में बी.एस.एफ. (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) की अमृतसर सैक्टर की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 6 करोड़ रुपए की कीमत की हैरोइन और दो मिनी पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, पहला ड्रोन सीमावर्ती गांव कोट रजादा में हैरोइन के पैकेट के साथ पकड़ा गया, जबकि दूसरा ड्रोन दाउके गांव के इलाके में बरामद किया गया। यह जानना अभी बाकी है कि ये ड्रोन किसके द्वारा मंगवाए गए थे और किसने उन्हें भेजा था। मामले की जांच जारी है और संबंधित अधिकारियों द्वारा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news