कमिश्नरेट पुलिस ने मणि ढाबा के मालिक की मौत मामले में आरोपी पत्रकार को किया गिरफ्तार
जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ढाबा मालिक अनिल कुमार मणि की मौत के मामले में एक न्यूज पोर्टल के पत्रकार दीपक राणा उर्फ दीपक थापर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 4 में धारा 105, 3(5) बीएनएस के तहत 26.11.2024 को एफआईआर नंबर 121 दर्ज होने के बाद की गई है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि घटना 20 नवंबर 2024 दिन बुधवार की है जब दीपक राणा के साथ कुछ लोगों ने नेहरू गार्डन स्कूल के पास स्थित मणि ढाबा के मालिक अनिल कुमार का सामना किया और उन पर कीड़े वाली सब्जियां बेचने का आरोप लगाया।
पीड़ित और उनके बेटे मानव मणि द्वारा बार-बार यह कहने के बावजूद कि अनिल दिल के मरीज थे,आरोपियों ने उन्हें परेशान करना जारी रखा। बढ़ते विवाद ने अनिल को गंभीर तनाव में डाल दिया। जिसके बाद वह अपने बेटे मानव द्वारा अस्पताल ले जाते समय बेहोश हो गया और रास्ते में ही उसकी दुखद मौत हो गई। पीड़ित के बेटे मानव मणि की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और 27 नवंबर दिन बुधवार को कांग्रेस भवन के पास आरोपी दीपक राणा को गिरफ्तार कर लिया।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news