10:58 Mon, Dec 30, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Dec 30, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

वार्ड नंबर 66 में हुए विवाद के बाद कांग्रेसी उम्मीदवार बंटी नीलकंठ के ऊपर मामला दर्ज

PUBLISH DATE: 19-12-2024

थाना नंबर 2 की पुलिस ने वार्ड नंबर 66 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरविंदर कपाल सिंह उर्फ बंटी नीलकंठ के खिलाफ 7 लड़ाई, तकरार और हमले की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता गौरव अरोड़ा ने पुलिस को बताया कि जब वह इलाके में घूम रहे थे, तब वहां से एक शराब से भरी गाड़ी गुजर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अवैध शराब बंटी नीलकंठ की थी, जिसे चुनाव के दौरान वितरित किया जाना था।


गौरव अरोड़ा ने जब इस घटना की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण करना शुरू किया, तभी बंटी नीलकंठ वहां पहुंचा और उनसे झगड़ा कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी पिटाई भी हुई। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति शराब ले जा रही गाड़ी को रोकता है और यह दावा करता है कि उसमें रखी शराब नीलकंठ परिवार की है। हालांकि, शराब ले जा रहे लोग यह कहते हुए अपना बचाव करते हैं कि वे ठेके के कर्मचारी हैं जो शराब की आपूर्ति कर रहे हैं। इस मामले में बंटी नीलकंठ और आरोप लगाने वाले के बीच विवाद भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने गौरव अरोड़ा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाने के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी।