ग्रीन चिल्ली होटल-रैस्टोरैंट का फर्जी ऑफर लैटर लगाकर, कनाडा पी.आर. और वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर ठगी-जालसाजी करने का मामला -
PUBLISH DATE:
23-08-2024

किंगपिन की अग्रिम ज़मानत खारिज हाेने के बाद अब दूसरे आराेपी पुनीत महाजन काे भी अदालत ने दिया झटका !
साल 2018 में ग्रीन चिल्ली होटल-रैस्टोरैंट का फर्जी ऑफर लैटर लगाकर, कनाडा पी.आर. और वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर ठगी-जालसाजी करने के गंभीर आरोप में बीते साल नामजद किए शातिर फर्जी ट्रैवल एजैंट गिरोह के दूसरे मैंबर पुनीत महाजन को माननीय काेर्ट ने बड़ा झटका दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केस दर्ज होने के बाद आज तक खुलेआम घूमते रहे ठग ट्रैवल एजैंट गिरोह के किंगपिन डा. नगेन्द्र खेड़ा को अग्रिम जमानत देने से इंकार करने के बाद स्थानीय सैशन कोर्ट ने गिरोह के दूसरे मैंबर 55 न्यू विजय नगर जालंधर निवासी पुनीत महाजन (ओल्ड सीमा सिनेमा) को भी अग्रिम जमानत लाभ देने से इंकार कर दिया है।
क्या है मामला, कैसे आया था सामने, अब तक क्या हुई है कारवाई ?
शिकायतकर्ता रविंदर सिंह के मुताबिक उनके सीए रजिंदर कुमार नारंग ने बेटे जोधवीर को उसी के जरिए कनाडा भेजने का प्रस्ताव पेश किया था जिस जरिए से उनका बेटा सौरभ नारंग कनाडा गया था। विगत 07.06.2021 को सिटी पुलिस कमिश्नर को पेश शिकायत में बताया कि उसका लडक़ा जोधवीर सिंह साल 2016 में स्टडी वीजा पर आस्टे्रलिया गया था। उसका वहां वीजा 15.03.2020 तक था कि उसी दौरान वो साल 2018 में भारत आया था और सीए नारंग की बातों से प्रभावित होकर वो आरोपी डा. नगेन्द्र खेड़ा और हरप्रीत सिंह सेठी को 11 लाख रुपए दे बैठा।
बकौल रविंदर सिंह, उसके सीए नारंग ने कनाडा जिस बिजनैसमैन हरप्रीत सिंह सेठी के पास बेटा भेजा था, उससे बात करवाई और सौैदा 40 हजार कैनेडियन डालर (करीबन 25 लाख रुपए) में तय हो गया था। सेठी के कहने पर सी.ए नारंग ने रविंदर सिंह से एक लाख रुपए और पासपोर्ट कापी इत्यादि दस्तावेज पकड़ लिए। इसके बाद 4.5 लाख रुपए का चैक सीए नारंग को दिया। वर्क परमिट का बोलकर 5.52 लाख रुपए हरप्रीत सिंह सेठी ने विदेशी खाते में ट्रांसफर करवा दिए।
तकरीबन 11 लाख रुपए देने के बाद भी कनाडा का सपना साकार होता दिखाई न दिया तो रविंदर सिंह ने सख्ती से बात करनी शुरू कर दी। भेद तब खुला जब उन्होंने किसी अन्य एजैंट की मदद ली और दूतावास से आवेदित फाइल हासिल की। खुलासा हुआ कि आवेदन फर्जी दस्तावेज के कारण खारिज कर दिया गया था और भविष्य में वीजा देने पर आंशिक रोक लगा दी गई।
मामला पुलिस के पास गया तो पहले पतारा पुलिस के समक्ष राजीनामा हो गया और रकम लौटा दी गई लेकिन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जो कांड आरोपी पक्ष ने किया था, उसको लेकर पेंच फंस गया। अंतत: पीडि़त रविंदर सिंह ने स्टैंड लिया और दोबारा सिटी पुलिस को शिकायत दी थी। मगर सिटी पुलिस की बानगी देखिए बीते 6 महीने से गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी का प्रयास नहीं किया है।
यहां बताने लायक है कि, यह पूरा मामला जालंधर के गांव कंगनीवाल जालंधर निवासी रविंदर सिंह पुत्र जीत सिंह के पुत्र जोधवीर सिंह से जुड़ा है जिस पर कनाडा दूतावास ने फर्जी दस्जावेजों के चलते आंशिक बैन भी लगा दिया है। इस मामले में सिटी पुलिस ने गहन-लंबी और विस्तार जांच के बाद गैर-जमानती धाराओं के तहत किंगपिन डा. नगेन्द्र खेड़ा सहित पुनीत महाजन तथा कनाडा निवासी हरप्रीत सिंह सेठी को भी नामजद किया था।
पुलिस जांच में क्या हुआ साबित ?
पु्लिस जांच में फ्राड डॉ. नगिंदर खेड़ा पर विदेशी एजैंट हरप्रीत सिंह सेठी और पुनीत महाजन के साथ मिलकर भारत में अवैध ढंग से ट्रैवल कारोबार तथा जाली दस्तावेज बनाने का आरोप साबित हुआ है। तीनों के गिरोह ने जालंधर बस स्टैंड का निकट दा कन्सल्ट कल्ब नामक एक अवैध ट्रैवल कारोबार का आफिस खोला था जहां तीनों ने इस संगीन अपराध को अंजाम दिया।
यहां यह भी बताने लायक है, कि इस मामले में शिकायत जालंधर के एक चार्टेड अकांऊटैंट (सीए) रजिंदर कुमार नारंग तथा उनके बेटे सौरभ नारंग के खिलाफ भी थी लेकिन पुलिस ने जांच में उनको निर्दोष करार दिया क्योंकि विवादित रकम से ज्यादा वो पीडि़त पक्ष को लौटा चुके थे। साथ ही स्पष्ट कर चुके थे कि गिरोह ने उनके साथ भी ठगी-जालसाजी की है जिसकी शिकायत अलग से चल रही है।
खुद काे निर्दोष बताने वाले डा. नगेन्द्र खेड़ा की खुल गई पाेल
वहीं, आरोपी डा. नगेन्द्र खेड़ा भी खुद को निर्दोष बता चुका है लेकिन पुलिस जांच से उसकी सारी पोल खुल गई और जमानत प्रक्रिया के दौरान उसने अब माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर तीन लाख रुपए सीजेएम के समक्ष गारंटी एफडीआर भी रख दिया है। प्राथमिक जांच में पुनीत महाजन को पूछताछ तथा हस्ताक्षर तस्दीक के लिए बुलाया गया था तो वो नहीं आया जिसके चलते पुलिस ने उसको प्रथम दृष्टतया आरोपी मान उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया था जिसके बाद से वो पुलिस पकड़ से दूर था।
सिटि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी खड़ा हुआ सवाल
ताजा मामले ने जहां सिटी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है, वहीं इस मामले ने आम आदमी पार्टी द्वारा संचालित भगवंत मान सरकार के फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के दावों की पोल भी खोल कर रख दी है कि ग्राऊंड लेवल पर दावों पर कोई अमल नहीं किया जा रहा।
बहरहाल, देखना शेष होगा कि बिना लाइसैंस ट्रैवल एजैंटी का धंधा करते चले आ रहे चर्चित डा. नगेन्द्र खेड़ा फ्राड गिरोह पर कानून अपना शिकंजा कब कसता है क्योंकि यह पहला मामला सामने नहीं आया है जब फरार आरोपी किंगपिन डा. नगेन्द्र खेड़ा पर बिना लाइसैंस ट्रैवल कारोबार करने का आरोप लगा है। हालांकि बीते समय में खेड़ा रकम लौटाकर एफआईआर से बचता चला आ रहा था लेकिन यह पहला मामला है जब उसे नामजद किया गया है।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)