शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, शिक्षक अभ्यर्थियों से उगाही के दोष में दरभंगा के DEO और DPO को किया निलंबित
दरभंगा: शिक्षा विभाग ने बिहार के दरभंगा के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) समर बहादुर सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) रवि कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। इन दोनों पर आरोप था कि उन्होंने शिक्षक अभ्यर्थियों से काउंसलिंग के दौरान उगाही की और स्कूलों में बेंच-डेक्स बनाने के लिए संवेदकों से कमीशन लिया है। बता दें कि इस मामले की जांच उपनिदेशक द्वारा की गई, जिसमें यह आरोप सही साबित हुआ। इसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। बताते चले कि शिक्षा विभाग के सचिव एस. सिद्धार्थ ने इस पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ा कदम उठाया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news