आज का राशिफल: इन राशि वालों के लिया खुलेंगे आज सफलता के द्वार, जानिए अपना आज का राशिफल
मेष: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन पारिवारिक समस्याओं को दूर करने का रहेगा. आप अपने घर में सुख सुविधाओं की खरीदारी पर धन देंगे. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.
वृषभ: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उन्नति का रहेगा. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी. आपके परिवार में कोई पार्टी का आयोजन हो सकता है. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम संकेत देगा. अगर आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मामला कानून में विवादित था, तो उसमें जीत होगी. आपको पुराने कर्जो से काफी हद तक राहत मिलेगी. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.
कर्क: कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव का रहेगा. आपको किसी गलती से सबक लेना का रहेगा. आपकी संतान को तरक्की करते देख आप काफी खुशी होंगे. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
सिंह: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद कमजोर रहेगा. आपको अपने पारिवारिक मामलों पर ध्यान देने का दिन रहेगा. आपको किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 71 प्रतिशत साथ दे रही है.
कन्या: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. आपको बिना जानें बुझे किसी काम को करने से बचना होगा. आपको किसी दूसरे के मामले में आप सोच समझ कर बोले. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.
तुला: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं का रहेगा. आपको संतान के करियर को लेकर टेंशन रहेगी. आपको परिवार के सदस्य भी प्रॉपर्टी को लेकर आपस में उलझ सकते हैं. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 67 प्रतिशत साथ दे रही है.
वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपनी इन्कम को बढ़ाने का रहेगा. आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचने का रहेगा. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.
धनु: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपको किसी काम की शुरुआत करना के लिए अच्छा रहेगा. आपके माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
मकर: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मौज मस्ती का रहेगा. आज आप अपने मनमाने स्वभाव के कारण खुश रहेंगे. आपके जीवनसाथी से भी खटपट रहने की संभावना रहेगी. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 67 प्रतिशत साथ दे रही है.
कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सेहत के मामले में कमजोर रहेगा. आज आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. जिससे आपको सावधान रहने का जरूरत रहेगी. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 66 प्रतिशत साथ दे रही है.
मीन: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन एकाग्र होकर जुटने का होगा. आपके संतान को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news