06:23 Fri, Dec 13, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 13, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

आज का राशिफल: कर्क और तुला राशि वालों के लिए आज धन लाभ के योग, जानिए आज का दैनिक राशिफल

PUBLISH DATE: 29-11-2024

मेष: आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको संतान के भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है। जीवनसाथी को करियर में अच्छा प्रमोशन मिलने से खुशी होगी। आपको किसी प्रॉपर्टी के चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। परिवार में किसी सदस्य की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। 


वृषभ: आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। कोई मित्र आपके लिए निवेश संबंधी प्लान लेकर आ सकता है। यदि आपने बिजनेस को लेकर कोई प्लान बनाया था, तो इस पर आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। आपके अंदर ऊर्जा भरपूर रहने से आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे। आपको भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। 


मिथुन: आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। कोई सरकारी मामला यदि लटका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। आपको अपने खर्चों को लेकर योजना बनाकर चलनी होगी। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है, तो वह भी दूर हो सकता है। आपकी अपने किसी विरोधी से वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। 


कर्क: आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने खर्चों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। आप बिना वजह किसी दूसरे के मामले में ना बोले।


सिंह: आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपको अपने काम को लेकर नीति बनाकर चलना होगा। किसी की कहीसुनी बातों पर आपको भरोसा करने से कोई नुकसान हो सकता है। सरकारी योजना में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए अच्छा रहेगा। 


कन्या: आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं दूर होंगी। राजनीति में कार्यरत लोग अपने भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आपको यदि किसी काम को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। विवाह में आ रही बाधा आपके किसी परिजन की मदद से सुलझ सकती है। 


तुला: आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आप अपनी मेहनत से अच्छा मुकाम हासिल करेंगे, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। आपके भाई को नौकरी के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। आपका यदि कोई पुराना मतभेद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आप धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। 


वृश्चिक: आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी सुख-सुविधाएं बढ़ेगी। परिवार के सदस्यों में भी एकजुटता बनी रहेगी, जिससे कि कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होगी। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसमें भी कमी आ सकती है। 


धनु: आज का दिन आपके लिए तरोताजा रहने वाला है। सामाजिक गतिविधियों में आप पूरा सहयोग देंगे। आपके अंदर ऊर्जा भी बनी रहेगी। आप अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाएंगे। परिवार में यदि किसी बात को लेकर खटपट हो, तो आप उससे दूर ही रहें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपके पिताजी आपके ऊपर कोई जिम्मेदारी डाल सकते हैं। 


मकर: आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। सामाजिक और धार्मिक आयोजन में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी और आप परिवार में चल रही छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना होगा, नहीं तो वह बड़ी हो सकती हैं। 


कुंभ: आज का दिन आपके लिए किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आप उसमें किसी को पार्टनर ना बनाएं। आप अपने मन में सकारात्मक विचारों को रखें, क्योंकि आपके मन में नेगेटिव एनर्जी रहने से लड़ाई-झगड़ा अधिक रहेंगे। जीवनसाथी के साथ आप काफी समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिससे दोनों को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा। 


मीन: आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आप अपने कार्य-कुशलता से आज कार्यक्षेत्र में कोई अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आपको बॉस की ओर से भी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई में काफी मेहनत करेंगे, जिससे उन्हें कोई अच्छी उपलब्धि अवश्य मिलेगी।