गुरुवार के उपाय: आज के दिन करें ये कुछ सरल उपाय, धन समस्या से मिलेगा छुटकारा
हफ्ते के सभी दिन किसी ना किसी भगवन को समर्पित होते है। लेकिन गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरू बृहस्पति से संबंधित है। माना जाता है कि इस दिन व्रत और पूजन के साथ कुछ उपाय करने से व्यक्ति के जीवन की विभिन्न परेशानियां दूर होती हैं। इसी के साथ ही धन संबंधी समस्या भी दूर होती है। मान्यता है कि अगर गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा की जाए तो इंसान किसी भी समस्या से छुटकारा पा सकता है। आइए जानते है आज के दिन के लिए कुछ सरल उपाय:
सुख- समृद्धि के लिए
जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए गुरुवार के दिन सुबह स्नान कर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। इसके बाद पूजा में पके केले, चान दाल और गुड़ का भोग लगाएं। इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में सुख- समृद्धि का वास होता है।
कारोबार में सफलता के लिए
कारोबार में सफलता पाने के लिए गुरुवार के दिन सुबह स्नान कर पीले रंग के वस्त्र धारण करें। हल्दी का तिलक लगाएं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति को कारोबार में मुनाफा होने लगता है।
नौकरी में तरक्की के लिए
यदि आप नौकरी करते हैं और काफी समय से मेहनत करने के बाद भी प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो, गुरुवार के दिन ज्यादा से ज्यादा पीले रंग का इस्तेमाल करें। इसके साथ भगवान श्री हरि की पीले रंग के फल और फूल चढ़ाकर पूजा करें। इसके बाद एक पीले रंग के कपड़े में नारियल, पीले फल, हल्दी और नमक रखकर बांध दें। इस पोटली को चुपचाप किसी मंदिर में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को नौकरी में जल्द प्रमोशन मिल सकता है।
जल्दी विवाह के लिए
जल्दी शादी के लिए हर गुरुवार के दिन स्नान के बाद पीले रंग का वस्त्र धारण करें। उसके बाद घर में विधि-विधान से भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की पूजा करें। इसके बाद पास के किसी मंदिर में जाकर मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करें। अर्पित सिंदूर को ग्रीवा पर लगाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से भी शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
गुरु दोष से मुक्ति
अगर कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है या गुरु दोष है तो इसके लिए गुरवार के दिन नहाने के पानी में चुटकीभर हल्दी मिला लें। उसके बाद ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करते हुए स्नान करें।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news