06:42 Thu, Dec 26, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Dec 26, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

सोमवार के दिन अवश्य करें भगवान शिवजी के ये कुछ सरल उपाय, हर परेशानी होगी दूर

PUBLISH DATE: 02-12-2024

धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव को सोमवार का दिन बहुत प्रिय है। इस दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की भी पूजा की जाती है। साथ ही, सोमवार का व्रत रखने से मनचाहा वर या वधु प्राप्ति की भी मान्यता है। अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं या किसी और तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो सोमवार के दिन दिए गए उपायों को जरूर अपनाएं।


सोमवार के उपाय 
- अगर आपको कारोबार में पैसों की लगातार कमी हो रही है या घाटा हो रहा है, जिससे आपका मनोबल कम होता जा रहा है, तो इसके लिए आप कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपने पास 2 सफेद फूल रखें और जब काम हो जाए तो उन्हें बहते पानी में बहा दें.


- अगर आप किसी दुश्मन से परेशान हैं, तो उससे छुटकारा पाने के लिए सोमवार के दिन स्नान के बाद भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं. साथ ही शिव जी के मंत्र ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ का 11 बार जप करना चाहिए.


- अगर आपके जीवन में कोई पुरानी परेशानी है और उसका हल नहीं निकाल रहा है तो सोमवार के दिन पानी में कुछ बूंद दूध मिलकर शिवलिंग पर अर्पित करें. साथ ही 11 बेलपत्र पर चंदन से ॐ लिखें और शिवलिंग पर चढ़ाएं. फिर धूप-दीप आदि से विधिवत शिवलिंग की पूजा करे.


- अगर आप अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं. अगर संभव हो तो गाय का दूध अर्पित करें. शिवलिंग पर दूध अर्पित करते हुए ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें.जप पूरा होने के बाद अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के लिए शिवजी के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करें.


- अगर आपके घर में अनबन रहती है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहता है तो सोमवार के दिन पास के शिव मंदिर में भगवान शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं और किसी जरूरतमंद को एक कटोरी चावल दान करने चाहिए.