05:40 Thu, Jan 29, 2026 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Jan 29, 2026 11.26AM
jalandhar
translate:

नाम पूछा. और 16 सेकेंड में 40 वार! घर लौट रहे टीचर पर नकाबपोशों का हमला, CCTV में कैद हुई सनसनीखेज वारदात

PUBLISH DATE: 29-01-2026

नकाबपोश बदमाशों ने सिर पर किया वार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


सहारनपुर (उत्तर प्रदेश):


सहारनपुर जिले के गंगोह कस्बे में बुधवार को एक शिक्षक पर नकाबपोश हमलावरों द्वारा किए गए हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। इस हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला कोटला निवासी रोहित उपाध्याय एक इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। बुधवार को वह स्कूल से छुट्टी लेकर एक छात्र के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। घर में पारिवारिक कार्यक्रम होने के कारण वह जल्दी निकल गए थे। इसी दौरान नर्सिंग होम के पास रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया।


आरोप है कि हमलावरों ने पहले शिक्षक से नाम पूछा और फिर अचानक लोहे के पंच जैसे हथियार से उनके सिर पर कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से रोहित उपाध्याय सड़क पर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर बढ़े, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।


घायल अवस्था में किसी तरह शिक्षक घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।


घायल शिक्षक रोहित उपाध्याय ने बताया,


“मैं प्रिंसिपल से छुट्टी लेकर घर जा रहा था। रास्ते में तीन बाइक सवारों ने नाम पूछा और अचानक सिर पर हमला कर दिया। घर पहुंचकर भाई को बताया, फिर थाने जाकर शिकायत दी और मेडिकल कराया। मैं चाहता हूं कि आरोपियों को सख्त सजा मिले।”


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।


घटना के बाद से गंगोह क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।