01:56 Sun, Dec 28, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sun, Dec 28, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

SSP विजिलेंस ब्यूरो निलंबित: रणजीत एवेन्यू विकास कार्यों में करोड़ों के घोटाले की जांच तेज

PUBLISH DATE: 27-12-2025

करोड़ों के विकास कार्य में भ्रष्टाचार की आशंका, विजिलेंस ब्यूरो के SSP लखबीर सिंह पर FIR


निलंबन की चर्चा, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक आदेश सार्वजनिक नहीं


अमृतसर विजिलेंस ब्यूरो में तैनात एसएसपी लखबीर सिंह एक कथित करोड़ों रुपये के विकास कार्य से जुड़े भ्रष्टाचार मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। सूत्रों के अनुसार यह मामला करीब 55 करोड़ रुपये के विकास कार्य से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है।


सूत्रों का दावा है कि इस प्रकरण में एसएसपी लखबीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है, हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है।


6 लोगों पर FIR, एक समाजसेवी भी शामिल


इस मामले में एसएसपी लखबीर सिंह के अलावा एक समाजसेवी समेत कुल 5 अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज किए जाने की जानकारी सामने आई है। हालांकि चर्चा यह भी है कि एफआईआर को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा, जिससे पूरे मामले को लेकर स्थिति और अधिक अस्पष्ट बनी हुई है।


SSP लखबीर सिंह का बयान


एसएसपी लखबीर सिंह ने कहा कि


“न तो किसी विभागीय अधिकारी ने मुझे औपचारिक रूप से किसी कार्रवाई की जानकारी दी है और न ही मुझे अब तक कोई लिखित आदेश मिला है। इंटरनेट मीडिया पर चल रही खबरों के जरिए ही मुझे इस बारे में पता चल रहा है।”


अप्रैल में हुई थी अमृतसर में तैनाती


गौरतलब है कि लखबीर सिंह की तैनाती अप्रैल महीने में अमृतसर में हुई थी। उनके कार्यकाल के दौरान ब्लैकमेलिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े कई बड़े आरोप भी सामने आते रहे हैं, जिन पर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।


पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई


यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी वर्ष अप्रैल में पंजाब सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरेक्टर समेत दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया था। उस समय आरोप था कि कथित ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में समय रहते कार्रवाई नहीं की गई।


सरकार ने तब साफ संकेत दिए थे कि


भ्रष्टाचार, लापरवाही और कर्तव्य में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे अधिकारी कितना ही वरिष्ठ क्यों न हो।


फिलहाल पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज है और सभी की निगाहें आधिकारिक पुष्टि और आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।