05:54 Tue, Jan 06, 2026 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 06, 2026 11.26AM
jalandhar
translate:

सनसनीखेज वारदात: कार रुकवाकर ताबड़तोड़ गोलियां, नैस्ले कंपनी के कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या

PUBLISH DATE: 03-01-2026

मोगा में दिनदहाड़े सनसनीखेज मर्डर, युवक को 20 गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट


मोगा | पंजाब


पंजाब के मोगा जिले में शनिवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक युवक की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि करीब 6 हमलावरों ने युवक पर लगभग 20 राउंड फायरिंग की और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।


ड्यूटी जाते समय घात लगाकर हमला


मृतक की पहचान उमरसीर सिंह के रूप में हुई है, जो मोगा के गांव भिंडर कलां का रहने वाला था और नेस्ले इंडिया लिमिटेड में कार्यरत था। वह शनिवार सुबह रोजाना की तरह अपनी कार (PB04Z-9800) से ड्यूटी पर जा रहा था।


घर से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसकी कार रुकवाई और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।


चारों तरफ से घेरकर बरसाईं गोलियां


पुलिस जांच के अनुसार, हमलावरों ने पहले कार के शीशे तोड़े और फिर युवक को चारों ओर से घेरकर सीधे गोलियां मारीं। बताया जा रहा है कि उमरसीर को 16 से ज्यादा गोलियां मारी गईं, जिससे उसे बचने का कोई मौका नहीं मिला। गोलियां लगते ही वह कार की सीट पर ही गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने संभाला मोर्चा


गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके को सील किया गया और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।


पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।


चुनावी रंजिश की आशंका


मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे ब्लॉक समिति चुनाव की रंजिश का आरोप लगाया है। मृतक के चचेरे भाई हैप्पी ने बताया कि हाल ही में हुए चुनावों में उमरसीर ने सरपंच के विरोधी उम्मीदवार का समर्थन किया था, जिसके चलते उससे दुश्मनी रखी जा रही थी।


पुलिस का बयान


मोगा पुलिस का कहना है कि हत्याकांड की हर एंगल से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।


मोगा की इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।