पंजाब में सनसनीखेज घटना: पूर्व IG अमर सिंह ने खुद को मारी गोली, मौके से सुसाइड नोट बरामद
पंजाब के पूर्व IG अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर
पटियाला | बड़ी खबर
पंजाब के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पूर्व आईजी ने खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि अमर सिंह चहल इन दिनों पटियाला में रह रहे थे। गोली लगने से उन्हें सीने में गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सुसाइड नोट भी बरामद, करोड़ों की धोखाधड़ी का जिक्र
सूत्रों के अनुसार, पूर्व आईजी ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड नोट में करोड़ों रुपये की कथित धोखाधड़ी का जिक्र होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस अभी सुसाइड नोट की आधिकारिक पुष्टि और जांच कर रही है।
पुलिस जांच में जुटी
पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें तुरंत चहल के आवास पर पहुंचीं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और सुसाइड नोट की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस मामले से जुड़े हर एंगल की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

