08:04 Thu, Dec 18, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Dec 18, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

लुधियाना में सनसनीखेज वारदात: उज्बेकिस्तान की महिला पर फायरिंग, सीने में लगी गोली

PUBLISH DATE: 18-12-2025

लुधियाना में उज्बेकिस्तान की महिला पर फायरिंग, राइड से इनकार पर दोस्तों ने मारी गोली


लुधियाना के पक्खोवाल रोड इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां उज्बेकिस्तान की 34 वर्षीय महिला को उसके ही दो परिचितों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि महिला ने उनके साथ राइड पर जाने से इनकार कर दिया था, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी।


घटना में महिला को सीने में गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


पीड़िता की पहचान उज्बेकिस्तान की निवासी असलिगुन स्पारोवा के रूप में हुई है, जो पिछले एक साल से भारत में रह रही है। उसने पुलिस को बताया कि यह घटना 11 दिसंबर को पक्खोवाल रोड स्थित एक होटल के पास हुई।


स्पारोवा पिछले छह महीनों से गांव दाद के एक होटल में रह रही थी। उसके अनुसार, उसका परिचित बलविंदर सिंह अपने दोस्त हरजिंदर सिंह के साथ कार में उससे मिलने आया था। दोनों ने उसे जबरन कार में बैठकर साथ चलने के लिए कहा।


महिला के इनकार करने पर बलविंदर सिंह ने कार के डैशबोर्ड से रिवॉल्वर निकालकर उसे धमकाया और कहा कि यदि वह नहीं मानी तो उसे जान से मार देगा। जब स्पारोवा ने फिर भी कार में जाने से मना किया, तो आरोपी ने उस पर फायर कर दिया।


पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान फरीदकोट के न्यू हरिंद्र नगर निवासी बलविंदर सिंह और लुधियाना के मोहल्ला रघुबीर पार्क, जस्सियां रोड निवासी हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।