सेल्फी के बहाने मौत! मोहाली कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड के शूटर अमृतसर में एनकाउंटर में ढेर
सोहाना कबड्डी हत्याकांड: राणा बलाचौरिया के शूटर अमृतसर में एनकाउंटर में ढेर, बंबीहा–पटियाल गैंग से जुड़े थे आरोपी
मोहाली/अमृतसर।
मोहाली के सोहाना गांव में 15 तारीख को कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों शूटरों का अमृतसर में पुलिस एनकाउंटर हो गया है। पंजाब पुलिस ने शूटरों की पहचान आदित्य कपूर उर्फ मख्खन और करण पाठक उर्फ डिफाल्टर करण के रूप में की थी। एनकाउंटर कब और किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रशंसक बनकर कबड्डी मैच देखने पहुंचे थे और सेल्फी के बहाने खिलाड़ी के नजदीक जाकर गोलियां चला दी थीं। इस वारदात ने राज्यभर में सनसनी फैला दी थी।
बीते मंगलवार को एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया था कि आदित्य कपूर और करण पाठक अमृतसर के निवासी हैं और बंबीहा गैंग के डोनी बल तथा लक्की पटियाल गैंग से जुड़े हुए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह हत्या कबड्डी टूर्नामेंटों पर वर्चस्व कायम करने की साजिश का हिस्सा थी।
एसएसपी के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए 12 विशेष टीमें गठित कर विभिन्न संभावित ठिकानों पर रवाना की गई थीं। वहीं, इंटरनेट मीडिया पर फैल रही अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि इस हत्याकांड का पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आदित्य कपूर पर पहले से 13 आपराधिक मामले दर्ज थे, जबकि करण पाठक पर दो केस दर्ज हैं। पुलिस अब एनकाउंटर से जुड़ी पूरी कार्रवाई और घटनाक्रम की आधिकारिक जानकारी साझा करने की तैयारी कर रही है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

