08:12 Tue, Dec 23, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Dec 23, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

अब अपने ही देश में पराए हुए पंजाबी! Deport किए गए भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरी फ्लाइट, मचा हड़कंप

PUBLISH DATE: 22-12-2025

मलेशिया से पंजाबियों समेत कई भारतीय डिपोर्ट, अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरी फ्लाइट


युवाओं ने लगाए अमानवीय टॉर्चर के आरोप, MP गुरजीत औजला ने की कड़ी निंदा


एक बार फिर विदेश से पंजाबियों समेत कई भारतीय युवाओं को डिपोर्ट कर भारत वापस भेजा गया है। इस बार मलेशिया सरकार द्वारा डिपोर्ट किए गए भारतीयों की फ्लाइट अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई। अमृतसर पहुंचे युवाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मलेशिया में उनके साथ अमानवीय व्यवहार और टॉर्चर किया गया।


डिपोर्ट होकर लौटे युवाओं के अनुसार वे टूरिस्ट और रोजगार वीजा पर मलेशिया गए थे, लेकिन उन्हें मलेशिया एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। युवाओं का आरोप है कि पूछताछ के नाम पर उन्हें घंटों बैठाकर रखा गया, मानसिक प्रताड़ना दी गई और बेहद अपमानजनक व्यवहार किया गया।


एयरपोर्ट पर MP गुरजीत सिंह औजला ने की मुलाकात


अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने एयरपोर्ट पर डिपोर्ट होकर लौटे युवाओं से मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी। औजला ने कहा कि युवाओं ने उन्हें बताया कि मलेशिया सरकार और एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनके साथ बेहद गलत और अमानवीय बर्ताव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे मामलों में खासतौर पर पंजाबी युवाओं को टारगेट किया जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है।


“भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं” – औजला


MP औजला ने इस पूरी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विदेशी धरती पर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ इस तरह का व्यवहार कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे।


औजला ने डिपोर्ट हुए युवाओं को कल अपने कार्यालय में मिलने के लिए बुलाया और कहा कि उनकी समस्याएं विस्तार से सुनने के बाद यह मामला केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संज्ञान में लाया जाएगा। साथ ही, इस गंभीर प्रकरण को लेकर मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क किया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी भी भारतीय नागरिक के साथ ऐसा अपमान दोबारा न हो।


पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले


गौरतलब है कि इससे पहले भी कई देशों में भारतीय, खासकर पंजाबी युवाओं के साथ एयरपोर्ट पर रोकने, पूछताछ के नाम पर उत्पीड़न और डिपोर्टेशन के मामले सामने आते रहे हैं। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं ने विदेशों में काम या यात्रा करने वाले युवाओं और उनके परिवारों की चिंता बढ़ा दी है।


MP औजला ने कहा कि देश के युवाओं के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के लिए वे हर मंच पर आवाज उठाते रहेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि विदेशों में भारतीय नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर सख्त कूटनीतिक कदम उठाए जाएं।