Punjab Weather Alert: पंजाब में झमाझम बारिश का दौर, 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी
Punjab Weather Update: दिसंबर में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, 19–20 को भारी बारिश का अलर्ट
देश के कई राज्यों में सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। इसी बीच पंजाब में मौसम को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। साल के आखिरी महीने में अचानक ठंड बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 17 से 20 दिसंबर के बीच कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पंजाब में 17–20 दिसंबर तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में 17 और 18 दिसंबर को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 19 और 20 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मानसून के बाद से राज्य में बारिश कम रही थी, लेकिन अब एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है।
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
IMD ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी और कराईकल में भी 17 से 20 दिसंबर के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली-राजस्थान को ठंड से राहत
राजस्थान और दिल्ली में मानसून सीजन अच्छा रहा था। मानसून के बाद भी कुछ दिनों तक बारिश हुई, लेकिन अब बारिश थम गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 20 दिसंबर के बीच इन दोनों क्षेत्रों में तापमान में बड़ी गिरावट नहीं होगी और शीत लहर से राहत मिलने की संभावना है।
लोगों को सलाह: बारिश और ठंड को देखते हुए सावधानी बरतें और मौसम विभाग के अपडेट पर नजर बनाए रखें।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

