09:16 Sun, Dec 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sun, Dec 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला: प्रवेश परीक्षाएं सस्पेंड, नई तारीखों का ऐलान

PUBLISH DATE: 20-12-2025

प्रशासनिक कारणों से पंजाब यूनिवर्सिटी की दो प्रवेश परीक्षाएं स्थगित, नई तिथियां घोषित


चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने प्रशासनिक कारणों के चलते पी.यू.-सी.ई.टी (अंडरग्रेजुएट) प्रवेश परीक्षा 2026 और पंजाब यूनिवर्सिटी टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 को स्थगित कर दिया है।


यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, पी.यू.-सी.ई.टी (अंडरग्रेजुएट) 2026, जो पहले 28 दिसंबर को आयोजित होनी थी, अब 10 मई 2026 को कराई जाएगी। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एप्टीट्यूड टेस्ट 2026, जो पहले 9 जनवरी 2026 को निर्धारित थी, अब 15 मई 2026 को आयोजित की जाएगी।


यूनिवर्सिटी ने अभ्यर्थियों और आम जनता को सूचित किया है कि दोनों परीक्षाओं की संशोधित समय-सारिणी और अन्य विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है।


पी.यू.-सी.ई.टी (अंडरग्रेजुएट) से संबंधित जानकारी के लिए: cetug.puchd.ac.in


टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एप्टीट्यूड टेस्ट से जुड़ी जानकारी के लिए: puthat.puchd.ac.in


यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित नवीनतम अपडेट और दिशा-निर्देशों के लिए नियमित रूप से संबंधित वेबसाइटों पर नजर बनाए रखें।