पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: सस्पेंड बिल्डिंग इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर बहाल, कपूरथला नगर निगम में मिली नई पोस्टिंग
सस्पेंड बिल्डिंग इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर बहाल, जालंधर से ट्रांसफर कर कपूरथला नगर निगम में मिली नई तैनाती
पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जालंधर नगर निगम में सस्पेंड चल रही बिल्डिंग इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर को बहाल कर दिया है। सरकार ने बहाली के साथ ही उन्हें जालंधर से ट्रांसफर कर कपूरथला नगर निगम में बतौर बिल्डिंग इंस्पैक्टर नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।
बताया जा रहा है कि हरप्रीत कौर पर एक विधायक के नाम पर पैसे मांगने के आरोप लगे थे, जिसके बाद पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अब सरकार के इस फैसले के बाद प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

