जालंधर में कॉलेज प्रधानगी विवाद बना खूनी संघर्ष: 15 राउंड फायरिंग, छात्र को छाती में गोली, दूसरा कंधे पर घायल; जान बचाने पेट्रोल पंप में घुसे छात्र
कॉलेज की प्रधानगी को लेकर खूनी संघर्ष, छात्रों के दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग
एक छात्र को सीने में, दूसरे को कंधे में लगी गोली, हालत गंभीर
जालंधर:
पंजाब के जालंधर में कॉलेज की प्रधानगी को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला खूनी हिंसा में बदल गया। शुक्रवार सुबह किशनगढ़ इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास खड़े छात्रों पर दूसरे गुट ने करीब 15 राउंड फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पेट्रोल पंप बना गोलीबारी का अड्डा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक प्राइवेट कॉलेज के कुछ छात्र पेट्रोल पंप के पास कॉलेज की प्रधानगी को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दो गाड़ियों में सवार होकर दूसरे गुट के छात्र मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। बहस ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और एक गुट ने फायरिंग शुरू कर दी।
सीने में लगी गोली, छात्र जमीन पर गिरा
फायरिंग के दौरान एक छात्र को सीने में सीधी गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। वहीं, दूसरे छात्र को कंधे में गोली लगी। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
15 राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपियों ने एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। डर के कारण आसपास मौजूद लोग दुकानों और घरों के अंदर छिप गए।
पुलिस मौके पर, CCTV फुटेज कब्जे में
घटना की सूचना मिलते ही अलावलपुर पुलिस, आदमपुर थाने की टीम और डीएसपी करतारपुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पेट्रोल पंप और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
पंप कर्मचारी बाल-बाल बचे
घटना के समय पेट्रोल पंप के कार्यालय में कर्मचारी और पंप मालिक खाना खा रहे थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए।
पुलिस का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

