07:50 Mon, Jan 19, 2026 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Jan 19, 2026 11.26AM
jalandhar
translate:

प्लास्टिक डोर बना जानलेवा हथियार, युवक की गर्दन कटी, हालत गंभीर

PUBLISH DATE: 19-01-2026

प्लास्टिक डोर बनी मौत का फंदा, युवक की गर्दन बुरी तरह कटी, हालत नाजुक


अर्बन एस्टेट | रविवार शाम


सरकार के प्रतिबंध और पुलिस की सख्ती के बावजूद प्लास्टिक डोर का खतरनाक इस्तेमाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार शाम करीब सात बजे अर्बन एस्टेट स्थित क्यूरो मॉल के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां प्लास्टिक डोर की चपेट में आने से एक युवक की गर्दन गंभीर रूप से कट गई।


घायल युवक की पहचान रुद्र वीर, निवासी अर्बन एस्टेट के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रुद्र वीर दोपहिया वाहन से जा रहा था, तभी अचानक धारदार प्लास्टिक डोर उसकी गर्दन में फंस गई। डोर इतनी तेज थी कि गर्दन पर तलवार जैसे गहरे घाव हो गए, सांस की नली और अहम नसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।


तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, देर रात हुई सर्जरी


हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रुद्र वीर को ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार प्लास्टिक डोर से गर्दन पर जानलेवा चोट लगी थी, जिससे उसका श्वसन मार्ग खतरे में आ गया था।


मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर टीम ने बिना देरी किए सर्जरी का फैसला लिया। देर रात वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजीव सूद के नेतृत्व में एनेस्थेटिस्ट और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम ने जटिल सर्जरी की। फिलहाल मरीज निगरानी में है और अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम बताए जा रहे हैं।


एक बार फिर उजागर हुआ प्लास्टिक डोर का खौफ


यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि प्लास्टिक डोर कितना जानलेवा साबित हो सकता है। हर साल कई लोग इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होते हैं, बावजूद इसके बाजारों में चोरी-छिपे इसकी बिक्री जारी है।


प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग


स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने भले ही प्लास्टिक डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हो, लेकिन न बिक्री पर पूरी तरह रोक लग पाई है और न ही इसका इस्तेमाल थमा है। पुलिस की समय-समय पर होने वाली कार्रवाई को लोग नाकाफी बता रहे हैं।


जनता ने प्रशासन से मांग की है कि प्लास्टिक डोर बेचने और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त व लगातार कार्रवाई की जाए, साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर लोगों की जान बचाई जाए।