फगवाड़ा में सनसनी: रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत, रहस्य बरकरार
फगवाड़ा में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत, हादसा या आत्महत्या—जांच जारी
फगवाड़ा।
फगवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरु नानकपुरा इलाके में एक रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना हादसा है, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से हुई—इसको लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, उन्होंने घर के एक कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी। जब वे अंदर पहुंचे तो देखा कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि गोली कैसे चली।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान करमजीत सिंह संधू पुत्र सरदार चरणजीत सिंह संधू के रूप में हुई है। वे फगवाड़ा के गुरु नानकपुरा इलाके के निवासी थे और लंबे समय तक फगवाड़ा पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर तैनात रहे थे। हाल ही में वे सेवानिवृत्त हुए थे।
इलाके में करमजीत सिंह संधू की अच्छी पहचान थी और वे सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे।
समाज सेवा में निभा रहे थे अहम भूमिका
क्षेत्र के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ अकाली नेता ठेकेदार बलजिंदर सिंह ने बताया कि करमजीत सिंह संधू गुरु नानकपुरा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष थे। वे समाजसेवा से जुड़े कई कार्यों में सक्रिय थे और स्थानीय लोगों में उनका खास सम्मान था।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव, सुसाइड नोट नहीं मिला
मामले की जानकारी देते हुए DSP फगवाड़ा भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल फगवाड़ा के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
DSP के अनुसार, मृतक के परिवारजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस की हर एंगल से जांच जारी
पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों को लेकर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल है, वहीं पुलिस हर संभावित पहलू से मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

