“मिट्ठापुर में अवैध निर्माणों की बाढ़, कमिश्नर तक पहुँची शिकायत, ATP–इंस्पैक्टर पर मिलीभगत के आरोप”
एकता विहार में अवैध निर्माण, नगर निगम अधिकारियों की भूमिका पर उठे सवाल
हाई टेंशन तारों के नीचे बनाए जा रहे क्वार्टर, बड़ा हादसा होने की आशंका
जालंधर | मिट्ठापुर
जालंधर नगर निगम के अधिकारियों की कथित मिलीभगत से शहर में अवैध निर्माण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताज़ा मामला मिट्ठापुर चौक से सटे एकता विहार क्षेत्र का सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर व बिल्डर द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए अवैध रूप से कोठियां, दुकानें और क्वार्टर बनाए जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, उक्त बिल्डर पहले भी गोल मार्केट और मिट्ठापुर रोड पर अवैध दुकानों का निर्माण कर चुका है, जिससे नगर निगम के राजस्व को भारी नुकसान हुआ। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
हाई टेंशन लाइनों के नीचे निर्माण, लोगों की सुरक्षा दांव पर
एकता विहार वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने गंभीर चिंता जताते हुए बताया कि एक प्लॉट पर उस समय क्वार्टरों का निर्माण किया जा रहा है, जबकि उसके ऊपर से हाई टेंशन बिजली की तारें गुजर रही हैं। ऐसे में भविष्य में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं
सोसायटी सदस्यों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों और एटीपी को इस संबंध में लिखित शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आरोप है कि बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पेक्टर और एटीपी की मिलीभगत के चलते अवैध निर्माण कार्य बेरोकटोक जारी है।
रिहायशी क्षेत्र में नक्शे के विपरीत निर्माण
एकता विहार वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी एस.एस. जोसन ने बताया कि यह इलाका पूर्ण रूप से रिहायशी है, जबकि यहां स्वीकृत नक्शों के विपरीत अवैध क्वार्टर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से मांग की है कि अवैध निर्माण पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

