जालंधर नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, एक साथ 5 गाड़ियां टकराईं, एक महिला गंभीर घायल
फिल्लौर में एक ही दिन में दूसरा बड़ा सड़क हादसा
नेशनल हाईवे पर 5 गाड़ियों की भीषण टक्कर, महिला गंभीर घायल
फिल्लौर में एक दिन के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। नेशनल हाईवे पर अचानक एक वाहन के लेन बदलने से अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस भीषण हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, हाईवे पर चल रही एक कार अचानक अपना ट्रैक छोड़कर दूसरी लेन में चली गई। टक्कर से बचने के प्रयास में पीछे आ रहे वाहनों के चालकों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। देखते ही देखते नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसएफ (स्टेट सेफ्टी फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में सवार एक परिवार श्री दरबार साहिब में माथा टेककर लौट रहा था। फिल्लौर पहुंचते ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया गया। घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनी रही।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

