जालंधर: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सड़क हादसा या साजिश? दो युवकों की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
भोगपुर के गांव बहराम सरिस्ता में देर रात हुए एक कथित सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हालांकि मृतकों के परिजनों ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस फिलहाल इसे सड़क हादसा मानकर जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान गांव भुंडियां निवासी 17 वर्षीय अर्शप्रीत सिंह और उसके साथी गोपेश उर्फ आर्यन के रूप में हुई है।
घर नहीं लौटे, रातभर तलाश
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक दोस्त के फंक्शन में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। परिजनों का कहना है कि रात करीब 8:30 बजे तक दोनों घर नहीं पहुंचे। अर्शप्रीत का मोबाइल लगातार बजता रहा, लेकिन कोई कॉल रिसीव नहीं हुई, जबकि गोपेश का फोन बंद आता रहा। इसके बाद परिजन रातभर उनकी तलाश करते रहे।
सड़क किनारे मिले घायल, अस्पताल में मृत घोषित
अगली रात बहराम सरिस्ता रोड से जुड़ी लिंक सड़क ‘इट्टां बद्दी’ पर दोनों युवक सड़क किनारे गंभीर हालत में पड़े मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें भोगपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप—हादसा नहीं, हत्या
मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह सामान्य सड़क हादसा नहीं है। उनका कहना है कि घटना के हालात संदिग्ध हैं और पुलिस को हत्या के एंगल से भी जांच करनी चाहिए। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत भी सौंपी है। अस्पताल के बाहर परिजन बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए।
पुलिस का पक्ष—प्रथम दृष्टया हादसा
थाना भोगपुर के एसएचओ राजेश अरोड़ा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला सड़क हादसा प्रतीत होता है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक आगे चल रही एक बैलगाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल जालंधर में पोस्टमार्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसएचओ ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यदि जांच के दौरान किसी अन्य एंगल से सबूत सामने आते हैं, तो उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

