04:57 Tue, Dec 23, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Dec 23, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर के स्क्रैप कारोबारी का बड़ा फर्जीवाड़ा: GST छापे का डर दिखाकर महिला से 64 लाख की ठगी, FIR दर्ज

PUBLISH DATE: 23-12-2025

कबाड़ कारोबार के नाम पर 64 लाख की ठगी, जालंधर के कारोबारी परिवार पर केस, गुजरात फरार आरोपी


हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कबाड़ (स्क्रैप) कारोबार के नाम पर एक महिला से 64 लाख रुपये से अधिक की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर इकोनॉमिक सेल की जांच के बाद साइबर क्राइम थाने में जालंधर निवासी एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि ठगी के बाद आरोपी जालंधर छोड़कर गुजरात के अहमदाबाद शिफ्ट हो गए।


इकोनॉमिक सेल की जांच के बाद FIR


फतेहाबाद की टोहाना निवासी मीता गुप्ता ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि वह पति से अलग रहकर अपने बेटे-बेटी के साथ रहती है। जालंधर की रहने वाली निर्मल उर्फ मन्नत उसकी दोस्त थी। इसी दोस्ती के चलते निर्मल के पति पवन शर्मा और परिवार के अन्य सदस्यों से भी घनिष्ठ संबंध बन गए।


कबाड़ कारोबार में निवेश का झांसा


आरोप है कि निर्मल और उसके पति पवन शर्मा ने कबाड़ कारोबार में निवेश कर कम समय में ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच दिया। शुरुआत में आठ लाख रुपये लिए गए और करीब एक महीने बाद ब्याज समेत रकम लौटा दी गई, जिससे पीड़िता का भरोसा बढ़ गया। इसके बाद पीड़िता ने अपने सोने-चांदी के जेवर और 150 गज का प्लॉट गिरवी रखकर, साथ ही रिश्तेदारों से कर्ज लेकर, कुल करीब 70 लाख रुपये निवेश कर दिए।


60 लाख खातों में ट्रांसफर, नकद भी लिया


पीड़िता के अनुसार 60 लाख रुपये पवन शर्मा और निर्मल ने अपने खातों में ट्रांसफर कराए। कई बार उनके ससुर कमलेश और रिश्तेदार साहिल, मेहुल चौधरी के खातों में भी पैसे भिजवाए गए। 24 जून 2024 को 10 लाख रुपये नकद उनके रिश्तेदार सोनी को दिए गए।


GST छापे का बहाना, रकम नहीं लौटाई


पीड़िता का आरोप है कि अब तक आरोपियों ने सिर्फ 6 लाख 97 हजार 500 रुपये ही तथाकथित मुनाफे के तौर पर लौटाए। बाकी रकम मांगने पर कभी जीएसटी छापे, कभी बैंक खाते फ्रीज होने और कभी बैंक मैनेजर द्वारा रिश्वत मांगने का बहाना बनाया। इसी बहाने एक बार फिर पवन शर्मा के खाते में 1 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए।


जालंधर छोड़ अहमदाबाद फरार


कुछ समय बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपी जालंधर से मकान खाली कर अहमदाबाद शिफ्ट हो गए हैं। आरोप है कि निर्मल और पवन शर्मा ने इसी तरीके से कई अन्य लोगों को भी ठगा और जानबूझकर शहर छोड़कर फरार हो गए।


इन धाराओं में दर्ज हुआ केस


शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाने में मूलरूप से जालंधर निवासी निर्मल उर्फ मन्नत, उसके पति पवन शर्मा, ससुर कमलेश और रिश्तेदार साहिल, सोनी व मेहुल चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।