जालंधर में मातम: बर्थडे से एक दिन पहले शिवसेना नेता की बेटी की दर्दनाक मौत
जालंधर में दर्दनाक हादसा: नए साल और जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, गीजर गैस से 22 वर्षीय युवती की मौत
जालंधर। नए साल के आगमन और जन्मदिन की खुशियों के बीच जालंधर में एक हृदयविदारक हादसा हो गया। शिवसेना नेता स्वर्गीय विनय जालंधरी की 22 वर्षीय पोती चितवन की बाथरूम में गीजर से निकली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई।
मृतका के पिता दीपक कंबोज ने बताया कि एक जनवरी को चितवन का जन्मदिन था। परिवार में दोहरे उत्सव की तैयारियां चल रही थीं—नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहर जाने की योजना थी और साथ ही जन्मदिन की खरीदारी भी की जा रही थी।
हादसा उस समय हुआ जब चितवन नहाने के लिए बाथरूम में गई। काफी देर तक बाहर न आने और आवाज देने पर भी कोई जवाब न मिलने पर परिजनों को चिंता हुई। पिता ने खिड़की से झांककर देखा तो चितवन फर्श पर बेसुध पड़ी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार, बाथरूम में वेंटिलेशन की कमी के कारण गैस गीजर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड जमा हो गई, जिससे दम घुटने की यह दर्दनाक घटना हुई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

