07:58 Thu, Dec 18, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Dec 18, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर: रिची ट्रैवल के दफ्तर पर ईडी की रेड, डंकी रूट मामले में बड़ी कार्रवाई

PUBLISH DATE: 18-12-2025

ED की बड़ी कार्रवाई: डंकी रूट मामले में ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा, 5 करोड़ की संपत्ति जब्त


अवैध तरीके से विदेश भेजने के मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डंकी रूट पर काम करने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने ट्रैवल एजेंट के कार्यालय के पास स्थित ठिकानों के साथ-साथ रिची ट्रैवल के मालिक के जसवंत नगर स्थित आवास पर भी रेड की है।


दो दिन पहले ही ईडी ने इस मामले में शामिल एजेंटों की करीब 5 करोड़ रुपये की जायदाद जब्त की थी। यह कार्रवाई उन भारतीय नागरिकों से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है, जिन्हें हाल ही में अमेरिका से रिपोर्ट कर वापस भेजा गया था।


ईडी को संदेह है कि इन ट्रैवल एजेंटों ने अवैध डंकी रूट के जरिए लोगों को विदेश भेजने का नेटवर्क चला रखा था। मामले की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।