शिल्पा शेट्टी पर इनकम टैक्स का शिकंजा! मुंबई स्थित घर पर IT की रेड, वित्तीय लेन-देन की जांच तेज़
शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स की कार्रवाई!
बैस्टियन रेस्टोरेंट से जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच, वकील ने छापेमारी से किया इनकार
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित आवास और उनसे जुड़े ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई शिल्पा शेट्टी से जुड़े बैस्टियन रेस्टोरेंट के वित्तीय लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग की अलग-अलग टीमें कई घंटों से शिल्पा शेट्टी के घर और उनसे संबंधित अन्य परिसरों पर मौजूद हैं। अधिकारियों द्वारा रेस्टोरेंट और उससे जुड़ी कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड, दस्तावेज़ और लेन-देन की गहन पड़ताल की जा रही है।
बेंगलुरु के बैस्टियन पब पर भी हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने शिल्पा शेट्टी के स्वामित्व वाले बेंगलुरु स्थित बैस्टियन पब पर भी छापा मारा था। सेंट मार्क्स रोड पर स्थित यह पब शहर के सबसे महंगे और चर्चित पब्स में गिना जाता है।
सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी के आरोपों की जांच के तहत की गई। छापेमारी के दौरान दस से अधिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और आयकर भुगतान से जुड़े दस्तावेज़ों की जांच की गई।
शिल्पा शेट्टी के वकील का बयान
इस पूरे मामले पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा—
> “मैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की ओर से स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे क्लाइंट के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई आयकर ‘छापा’ नहीं पड़ा है। आयकर अधिकारियों द्वारा केवल नियमित सत्यापन की प्रक्रिया की जाती है।
सार्वजनिक डोमेन में यह दावा करना कि इन घटनाक्रमों का किसी आर्थिक अपराध से कोई संबंध है, पूरी तरह शरारतपूर्ण है। ऐसे दावे करने वालों को उचित अदालत में कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।”
वकील ने दोहराया कि शिल्पा शेट्टी के घर पर कोई आयकर छापेमारी नहीं हुई है और फैलाई जा रही खबरें भ्रामक हैं।
फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

