08:18 Wed, Dec 17, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Dec 17, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब में फिर इंसानियत शर्मसार: 3 साल की मासूम से अधेड़ की हैवानियत, दुष्कर्म का दिल दहला देने वाला मामला

PUBLISH DATE: 17-12-2025

पट्टी में दिल दहला देने वाली घटना: 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


पट्टी (तरनतारन):


पट्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। मामले में हरिके थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि 9 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे उसकी 3 साल 7 महीने 15 दिन की बेटी अपने पिता को बुलाने के लिए गई थी, जो गांव निवासी तोता सिंह के घर काम कर रहे थे। पिता ने बच्ची को घर जाने के लिए कहा, जिस पर तोता सिंह ने बच्ची को खुद घर छोड़ने की बात कही।


जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिवार के सदस्य उसे तलाशने निकले। इसी दौरान बच्ची के मामा गुरबख्श सिंह जब तोता सिंह के घर के पास स्थित एक हवेली के नजदीक पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि तोता सिंह बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था। बच्ची के रोने पर आरोपी उसे थप्पड़ मार रहा था। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।


इस संबंध में डी.एस.पी. पट्टी लवकेश ने बताया कि पीड़िता की मां के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी तोता सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह, निवासी हरिके को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची की मेडिकल जांच करवाई जा रही है और मामले की आगे की जांच सब इंस्पेक्टर मनप्रीत कौर द्वारा की जा रही है।


पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।