पंजाब मेल में खौफनाक हमला स्लीपर कोच में यात्री पर लाठी-डंडे और चाकू से वार
पंजाब मेल में सनसनीखेज वारदात
स्लीपर कोच में यात्री पर लाठी-डंडे व चाकू से हमला, ट्रेन 15 मिनट तक खड़ी रही
प्रतापगढ़/गौरीगंज।
अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल के स्लीपर कोच में सोमवार दोपहर करीब एक बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गौरीगंज स्टेशन के पास एक यात्री पर करीब दो दर्जन युवकों ने लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने बीच-बचाव करने आए अन्य यात्रियों के साथ भी मारपीट की।
यात्रियों के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने पीड़ित यात्री से घटना की जानकारी ली और उसका उपचार कराया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक जंक्शन पर खड़ी रही।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मारपीट की वजह लखनऊ जंक्शन पर सीट को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित की पहचान सत्यकी घोष के रूप में हुई है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है।
जीआरपी एसओ सुमित कुमार ने बताया कि यात्री से मारपीट की सूचना मिलने पर तत्काल उपचार कराया गया, लेकिन पीड़ित द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

