01:57 Sat, Dec 20, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Dec 20, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब में नए राशन डिपो लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने आवंटन प्रक्रिया की शुरू

PUBLISH DATE: 20-12-2025

लुधियाना में 755 नए राशन डिपो आवंटन की प्रक्रिया शुरू, हजारों परिवारों को मिलेगा लाभ


लुधियाना।


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने लुधियाना जिले के ईस्ट और वेस्ट सर्कल में 755 परिवारों को नए राशन डिपो आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पहल से जहां 755 परिवारों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, वहीं लाभार्थी परिवारों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का दायरा भी बढ़ेगा।


विभाग की ओर से प्रत्येक नए राशन डिपो के साथ 200 राशन कार्ड अटैच किए जाएंगे, जिससे डिपो संचालन आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेगा। इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी के अलावा दिव्यांग वर्ग, पूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी, एससी/बीसी वर्ग, आतंकवाद व दंगा पीड़ित परिवारों तथा महिलाओं के लिए भी अलग-अलग कोटा निर्धारित किया गया है।


सरकारी नियमों के अनुसार, गेहूं वितरण के बदले राशन डिपो धारकों को मार्जिन मनी के रूप में प्रति क्विंटल 90 रुपये का कमीशन दिया जा रहा है। विभाग का मानना है कि इस कदम से न केवल रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भी और अधिक मजबूत किया जा सकेगा।