08:41 Fri, Jan 02, 2026 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Jan 02, 2026 11.26AM
jalandhar
translate:

तैयार रखें अपना CV! 2026 में करोड़ों नौकरियों की बंपर बरसात इन 3 सेक्टर्स में होगी रिकॉर्ड भर्ती, महिलाओं के लिए सुनहरा मौका

PUBLISH DATE: 02-01-2026

2026 में नौकरियों की बंपर बारिश!


TeamLease रिपोर्ट ने खोले रोजगार के नए दरवाज़े


अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं या करियर बदलने का मन बना रहे हैं, तो साल 2026 आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। स्टाफिंग फर्म टीमलीज (TeamLease) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जॉब मार्केट में इस साल रिकॉर्ड उछाल देखने को मिलेगा।


20% तक बढ़ेंगी नौकरियां, 1.2 करोड़ नए अवसर


साल 2026 में करीब 1 से 1.2 करोड़ नई भर्तियों का अनुमान


जबकि 2025 में यह आंकड़ा 80 लाख से 1 करोड़ के बीच था


यानी, करीब 20% की ग्रोथ


इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा डिमांड


 टेलीकॉम


 इंजीनियरिंग


 हेल्थकेयर


ये तीनों सेक्टर मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा संभालते हैं और इनमें फिलहाल 4.2 करोड़ लोग कार्यरत हैं।


अनुमान है कि FY26 तक इनमें 1.2 करोड़ नए पद जुड़ेंगे।


खास बात:


17% नौकरियां स्पेशलाइज्ड स्किल्स (एक्सपर्ट रोल्स) के लिए होंगी।


Industry 4.0 से बदलेगा जॉब का स्वरूप


टीमलीज डिजिटल के अनुसार अब कंपनियां बढ़ रही हैं:


AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)


डेटा साइंस


स्मार्ट प्रोडक्ट्स


यानि अब नौकरियां होंगी डिजिटल, टेक-ओरिएंटेड और फ्यूचर-रेडी।


ये दिग्गज कंपनियां करेंगी बंपर हायरिंग


जून 2026 तक 14,000–15,000 नई भर्तियां


2,000 से ज्यादा कैंपस प्लेसमेंट


फोकस रहेगा:


बैटरी टेक्नोलॉजी


हाइड्रोजन फ्यूल


सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल्स


डाइवर्सिटी पर जोर


महिलाएं, LGBTIQA+ और दिव्यांगों की हिस्सेदारी 33% तक बढ़ाने का लक्ष्य।


फाइनेंशियल सेक्टर


टेक, डेटा साइंस और AI एक्सपर्ट्स की बड़े स्तर पर भर्ती।


क्यों बढ़ रही हैं इतनी नौकरियां?


TeamLease Digital की CEO नीति शर्मा के मुताबिक:


डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन


GCC (Global Capability Centers) का विस्तार


टियर-2 और टियर-3 शहरों में बढ़ती डिमांड


 हेल्थकेयर और इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश


निष्कर्ष


2026 सिर्फ एक साल नहीं, बल्कि करियर का टर्निंग पॉइंट है।


अगर आपके पास सही स्किल्स हैं, तो मौके आपके इंतज़ार में हैं।


तैयार हो जाइए — नौकरी का बाजार गरम है