पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने नगर कीर्तन में लगाई हाजरी
बत्रा परिवार की तरफ से किया गया लंगर का आयोजन
जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब(पातशाही छेवीं) बस्ती शेख की तरफ से आयोजित नगर कीर्तन में पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने श्रद्धापूर्वक हाजिरी लगाई। नगर कीर्तन के दौरान उन्होंने सिर झुकाकर गुरु घर में मत्था टेका और संगत से आशीर्वाद प्राप्त किया।
नगर कीर्तन के दौरान बत्रा परिवार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भव्य लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। भाजपा के सीनियर नेता व पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी इस लंगर में विशेष रूप से भाग लिया।
इस मौके रिंकू ने सभी को श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने ही लंगर प्रथा की शुरुआत की थी। लंगर केवल भोजन का साधन नहीं, बल्कि यह समानता और भाईचारे की मिसाल है। लंगर में कोई बड़ा-छोटा, ऊँच-नीच या अमीर-गरीब नहीं होता, सब एक साथ बैठकर भोजन करते हैं, यही सच्चे अर्थों में मानवता की पहचान है। रिंकू ने कहा कि लंगर सेवा से हमें निःस्वार्थ भाव से दूसरों की सहायता करने की प्रेरणा मिलती है। आज जरूरत है कि हम गुरु साहिब के इस संदेश को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और समाज में प्रेम, सहयोग और एकता की भावना को आगे बढ़ाएं।
श्री रिंकू ने बत्रा परिवार की इस सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गुरु साहिब के दिखाए मार्ग पर चलने का प्रेरक उदाहरण हैं और भाईचारे और मानवता की मिसाल पेश करते हैं।
इस मौके सनी बत्रा, नन्नी बत्रा, दविंदर गोला बत्रा, प्रथम बत्रा, जोनी बत्रा, तरुण बत्रा, राजेश लूथर, सोनू सुनियारा, मंगू दुआ, लाडी सिंह, मनी जाम्बा, अनिल कुमार, मिंटू, मंजीत सिंह टीटू, जलोटा भापा जी आदि उपस्थित थे।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

