लगातार तीसरे दिन कोहरा बना जानलेवा, जालंधर में एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त
कोहरे ने बढ़ाया हादसों का ग्राफ: जालंधर में एंबुलेंस टकराई, कई इलाकों में लगातार दुर्घटनाएं
जालंधर। पंजाब में घने कोहरे का कहर लगातार जारी है, जिससे सड़क हादसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज भी सुबह से ही विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। बीते तीन दिनों में कोहरे के कारण कई बड़े हादसे सामने आ चुके हैं।
ताजा मामला जालंधर–चंडीगढ़ रोड का है, जहां घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर खड़ी एक ट्रॉली से एंबुलेंस जा टकराई। हादसे में एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एंबुलेंस चालक मरीज को लेकर जा रहा था। घटना के बाद दूसरी एंबुलेंस बुलाकर मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।
इसके अलावा बीते दिन जालंधर में कोहरे के कारण पांच वाहनों की आपस में टक्कर हो गई थी, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। वहीं फगवाड़ा रोड पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जबकि लुधियाना हाईवे पर ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत की सूचना भी सामने आई है। कुछ मामलों में लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स और पुलिस टीम अलग-अलग घटनास्थलों पर पहुंची और ट्रैफिक को नियंत्रित किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे चालक सामने खड़े वाहनों और बाधाओं को समय पर नहीं देख पा रहे हैं।
प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान धीमी गति, फॉग लाइट का इस्तेमाल और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि हादसों से बचा जा सके।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

