03:38 Sat, Jan 17, 2026 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Jan 17, 2026 11.26AM
jalandhar
translate:

मोहाली एयरपोर्ट रोड पर एनकाउंटर, राणा बालाचौरिया केस का मास्टरमाइंड करण डिफॉल्टर मारा गया

PUBLISH DATE: 17-01-2026

राणा बालाचौरिया हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गैंगस्टर करण डिफॉल्टर ढेर


मोहाली


कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया की सनसनीखेज हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी गैंगस्टर करण डिफॉल्टर को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर हुई।


पुलिस के मुताबिक, करण डिफॉल्टर को सीआई की हिरासत में लिया गया था, लेकिन वह भागने में सफल रहा और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।


पश्चिम बंगाल से हुई थी गिरफ्तारी


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करण डिफॉल्टर को पिछले गुरुवार पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम पर जल्द ही पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।


छह राज्यों में चला था तलाशी अभियान


राणा बालाचौरिया हत्याकांड की जांच में पुलिस ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल समेत छह राज्यों में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया।


अब तक इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को सोहाना के सेक्टर-79 में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बालाचौरिया की गोली मारकर हत्या की गई थी।


हावड़ा स्टेशन से भी हुई थी गिरफ्तारी


मोहाली पुलिस ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन से तीन आरोपियों को पकड़ा था।


करण डिफॉल्टर का आपराधिक इतिहास


पुलिस के अनुसार, करण डिफॉल्टर का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।


वह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या के मामले में भी वांछित था और उसे उस केस का मुख्य शूटर माना जा रहा था।


गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार रास्ते और वाहन बदलता रहा।


डीजीपी के निर्देश पर बनी थीं विशेष टीमें


राणा बालाचौरिया की हत्या के बाद पंजाब के डीजीपी के निर्देश पर विशेष जांच टीमें गठित की गईं।


इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन ट्रैकिंग और मानव खुफिया तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की।


पुलिस का कहना है कि यह हत्या क्षेत्र में कबड्डी टूर्नामेंट पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी।