घने कोहरे का कहर: बठिंडा में नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, महिला कांस्टेबल समेत 5 की मौत
घने कोहरे का कहर: बठिंडा में भीषण सड़क हादसा, महिला कांस्टेबल समेत 5 की मौत
बठिंडा | पंजाब में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बठिंडा जिले से सामने आया है, जहां नेशनल हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला कांस्टेबल समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा बठिंडा के गांव गुढ़तड़ी के पास उस समय हुआ, जब घने कोहरे के चलते एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, मृतकों में शामिल महिला कांस्टेबल गुजरात की रहने वाली थी। सभी मृतक फॉर्च्यूनर वाहन से गुजरात से पंजाब की ओर आ रहे थे।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और दृश्यता कम होना बताया जा रहा है।
लगातार हो रहे हादसों ने एक बार फिर घने कोहरे में वाहन चलाने को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

