जालंधर में दिनदहाड़े लूट: कार को घेरकर शीशा तोड़ा, बदमाश सरेआम ₹2 लाख नकद लेकर फरार
नूर्महल रोड पर दिनदहाड़े लूट, ऑल्टो कार घेरकर ड्राइवर पर हमला, ₹2 लाख नकद लेकर फरार
पंजाब के जालंधर जिले में नूर्महल रोड पर दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कुछ युवकों ने एक ऑल्टो कार को घेरकर ड्राइवर पर हमला किया और कार के शीशे तोड़कर ₹2 लाख नकद लूट लिए। हमले में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल ड्राइवर की पहचान नूर्महल निवासी अंकुश के रूप में हुई है, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंकुश एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है।
बैंक बंद होने के कारण नहीं जमा हो सके पैसे
अंकुश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह जालंधर स्थित फाइनेंस कंपनी से नकदी लेकर अपने साथी लवप्रीत के साथ कार (PB 10 GP 4902) में नूर्महल लौट रहा था। बैंक बंद होने के कारण वह ₹2 लाख की राशि जमा नहीं कर सका था।
रेलवे फाटक के पास घेरकर किया हमला
नवांशहर से नूर्महल की ओर जाते समय रेलवे फाटक के पास 5-6 युवकों ने उनकी कार को घेर लिया। इसके बाद हमलावरों ने कार चालक पर हमला किया, शीशे तोड़े और ₹2 लाख नकद से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच, मामला संदिग्ध
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अंकुश के बयान के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूट और पैसों के लेन-देन के एंगल से भी जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ की गई है और सभी बयानों को मिलान किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच पूरी होने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

