08:58 Sun, Dec 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sun, Dec 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर में फायरिंग के बाद फरार बदमाशों का कपूरथला में पुलिस से एनकाउंटर, जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल

PUBLISH DATE: 21-12-2025

जालंधर फायरिंग कांड के आरोपी कपूरथला में पुलिस से भिड़े, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल


जालंधर/कपूरथला:


जालंधर में दो युवकों पर फायरिंग करने के बाद चार कारों में सवार होकर फरार हुए करीब 20 बदमाशों की कपूरथला के गांव सिधवां दोनां के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


मुठभेड़ के दौरान बाकी आरोपी धुंध का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते फरार हो गए, जबकि पुलिस ने मौके से तीन कारें, एक इटली मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद किए हैं।


पेट्रोल पंप पर फायरिंग के बाद भागे थे आरोपी


पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने किशनगढ़ इलाके में स्थित बरिस्ता काफी शॉप अड्डा के पास पेट्रोल पंप पर दो युवकों पर फायरिंग की थी। इसके बाद वे WRV, i-20, वरना और स्विफ्ट कारों में सवार होकर करतारपुर की ओर भाग निकले।


पुलिस ने किया पीछा, एक्सप्रेस-वे पर घिरे बदमाश


जालंधर देहाती के थाना करतारपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम अलर्ट हो गई। जब गाड़ियों को रोकने का इशारा किया गया तो आरोपी और तेज़ी से भागने लगे। पीछा करते हुए वे बन रहे दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे, जहां आगे रास्ता बंद होने के कारण तीन कारें रुक गईं।


इसी दौरान बदमाशों ने कारों से उतरकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक युवक के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा।


घायल बदमाश की पहचान


घायल युवक ने पूछताछ में अपना नाम लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा, निवासी गांव नवां पिंड, करतारपुर बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी से विदेशी इटली मेड पिस्टल और कारतूस बरामद किए।


नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज


पुलिस के मुताबिक, इस मामले में


रक्षित (निवासी मोहल्ला गौली, करतारपुर)


लव (निवासी भुलत्थ, कपूरथला)


बाबी (निवासी रामगढ़, कपूरथला)


राहुल (मोहल्ला खटीका, करतारपुर)


जस्सी एडवोकेट (मोहल्ला कौलसर, करतारपुर)


करण (निवासी करतारपुर)


सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


डीएसपी का बयान


डीएसपी सब-डिवीजन डॉ. शीतल सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ शुक्रवार शाम करीब सात बजे गांव सिधवां दोनां के पास हुई। पुलिस पर फायरिंग के आरोप में थाना सदर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।