झगड़ा छुड़ाने गए युवक की हत्या, दो गंभीर घायल
तेजधार हथियारों से हमला, इलाके में दहशत
बहादुरपुर |
शहर के बहादुरपुर इलाके के सैनियां मोहल्ले में बीती देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। झगड़ा छुड़ाने गए 48 वर्षीय युवक की तेजधार हथियारों से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि इस हमले में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान राजीव सैनी के रूप में हुई है, जो नगर निगम में ट्यूबवैल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।
क्या है पूरा मामला?
मृतक के भाई मोहित सैनी ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे राजीव अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग एक 14 वर्षीय लड़के के साथ मारपीट कर रहे थे। राजीव ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराने की कोशिश की।
कुछ देर बाद हमलावर तेजधार हथियारों से लैस होकर वापस लौटे और राजीव तथा कृष नामक युवक पर हमला कर दिया। कृष के पिता किसी तरह अपने बेटे को घर के अंदर खींचने में सफल रहे, लेकिन हमलावरों ने राजीव के सिर पर घातक वार कर दिया।
इतना ही नहीं, हमलावर जाते-जाते पास में पड़ा मिट्टी का बर्तन उठाकर राजीव के सिर पर मारकर फरार हो गए।
इलाज के दौरान मौत
गंभीर रूप से घायल राजीव को पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
वहीं कृष की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसके कान पर गहरी चोट आई है। परिजनों का कहना है कि यदि वह समय रहते चेहरा पीछे न करता, तो हमला जानलेवा हो सकता था।
परिवार ने जताई नाराजगी
मोहित सैनी ने बताया कि परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। राजीव केवल इंसानियत के नाते झगड़ा छुड़ाने गए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि इसका अंजाम इतना भयावह होगा। उन्होंने बताया कि वह 5 हमलावरों को पहचानते हैं, जबकि 2-3 आरोपी अज्ञात हैं।
पुलिस जांच में जुटी
थाना सिटी के प्रभारी गुरसाहिब सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
उन्होंने कहा,
“मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
घटना के बाद से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

