03:42 Sun, Apr 28, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sun, Apr 28, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

Punjab News: पंजाब के बेगमपुरा टाइगर फोर्स की सरकार और पुलिस को चेतावनी, चोरी का मामलों में लगाए गंभीर आरोप

PUBLISH DATE: 26-03-2024

Punjab News: पंजाब के बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक आपातकालीन बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष बिल्ला देवल और राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सल्लन की अध्यक्षता में मुख्य कार्यालय डगाना कलां में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अवतार बसी और पंजाब अध्यक्ष तारा चंद ने संयुक्त बयान में कहा कि आंकड़ों की बात करें तो होशियारपुर, दसुआ, मकेरियां, गर्टीवाल, टांडा, बुलोवाल, माहिलपुर में चोरी की वारदातें इतनी बढ़ गई हैं। अगर चबेवाल गढ़शंकर हरियाणा शहर की बात करें तो मॉडल टाउन शहर, सदर थाने में चोरी का आंकड़ा सैकड़ों में दर्ज है। पाताल में भी चोरों की तलाश करने वाली पंजाब पुलिस आज चोरों को पकड़ने में क्यों नाकाम हो रही है? जिन घरों में चोरियां होती हैं। वे सिर्फ पुलिस के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने के लिए रह गए हैं। नेताओं की ड्यूटी निभाने में व्यस्त पंजाब पुलिस चोरों को पकड़ने की बात कर लोगों को दिलासा देती है। अक्सर अब ये बात आम लोगों के बीच भी फैलने लगी है. कि पंजाब पुलिस सिर्फ नेताओं की रैलियों में ही शामिल हो पाई है. अब ये बातें आम लोग भी कहने लगे हैं. कि पंजाब पुलिस के कुछ कर्मचारी भी चोरों से मिले हुए हैं. तभी तो बड़ी-बड़ी चोरियों के मामले में कितना समय बीत जाने के बाद भी चोर पकड़े नहीं जाते।


 बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने सरकार और पंजाब पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निकट भविष्य में पंजाब पुलिस ने चोरों को नहीं पकड़ा और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो होशियारपुर के सभी पुलिस स्टेशनों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की जाएगी. इस अवसर पर पंजाब सलाहकार मक्खन विरदी, दोआबा प्रभारी सोमदेव संधी, दोआबा अध्यक्ष अमरजीत संधी, दोआबा उपाध्यक्ष संजीव रॉय, दोआबा महासचिव ओंकार बजरावार, जिला प्रभारी रंजीत बब्लू, जिला अध्यक्ष मोनू दविदा, जिला महासचिव अजय नारा, उपाध्यक्ष बिट्टा जी बस्सी. जिला संयुक्त सचिव पम्मा बजवाड़ा, शहर अध्यक्ष गोरव ब्लॉक I अध्यक्ष मंजीत दादा, ब्लॉक 2 अध्यक्ष तिलकराज विरदी अकास मल्लमजारा, मुनीश मल्लमजारा, दीपू मल्ल मजारा, विक्की मल्ल मजारा, फत्ता मल्लमजारा, पाल माल मजारा, दारा मल्ल मजारा और अन्य बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पदाधिकारी मौजूद रहे।