Ludhiana MC House Meeting: नगर निगम हाउस में जोरदार हंगामा, कांग्रेस पार्षदों का मेयर पर गंभीर आरोप
Ludhiana MC House Meeting: कांग्रेस पार्षदों का जोरदार हंगामा, मेयर और AAP विधायकों पर गंभीर आरोप
लुधियाना | पंजाब के जिला लुधियाना में आज नगर निगम (Municipal Corporation) की हाउस मीटिंग के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने जीरो ऑवर को लेकर विरोध जताते हुए मेयर और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए।
कांग्रेस पार्षदों ने मांग की कि हाउस की बैठक में सबसे पहले जीरो ऑवर रखा जाए, ताकि उनके वार्डों से जुड़ी समस्याओं को सुना जा सके। पार्षदों का कहना था कि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
पहले एजेंडे पर चर्चा, फिर जीरो ऑवर: मेयर
इस पर मेयर इंद्रजीत कौर ने स्पष्ट किया कि पहले तय एजेंडे पर चर्चा होगी और उसके बाद जीरो ऑवर रखा जाएगा। मेयर के इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्षद भड़क गए और उन्होंने जोरदार विरोध शुरू कर दिया।
AAP विधायकों पर हाउस चलाने का आरोप
कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर निगम हाउस को मेयर नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के विधायक चला रहे हैं। इस दौरान सदन में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।
MLA बग्गा और दलजीत ग्रेवाल की मांग
हंगामे के बीच विधायक बग्गा ने मेयर से मांग की कि हाउस की बैठक हर महीने एक बार अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। वहीं विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला ने कहा कि विपक्ष को अपनी बात रखने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।
जीरो ऑवर शुरू, वार्डों की समस्याएं उठीं
हंगामे के बाद आखिरकार हाउस में जीरो ऑवर शुरू हुआ, जहां पार्षदों ने अपने-अपने इलाकों की समस्याएं सदन के सामने रखीं।
निगम की लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव
बैठक में टेबल एजेंडे के रूप में नगर निगम की सीमा (लिमिट) बढ़ाने का प्रस्ताव भी लाया गया।
कांग्रेस पार्षद का बड़ा बयान
कांग्रेस पार्षद सुखदेव बावा ने कहा कि सफाई सेवक तक उनकी बात नहीं सुन रहे।
उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी कहते हैं कि वे AAP वॉलंटियर के पास जा रहे हैं।
पार्षद ने नाराजगी जताते हुए कहा,
"अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती तो हमारा इस्तीफा ले लिया जाए।"
निगम हाउस में जारी है राजनीतिक घमासान
नगर निगम लुधियाना की हाउस मीटिंग में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव जारी है, जिससे शहर के विकास कार्यों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

