विदेशी गैंगस्टरों के इशारे पर AAP सरपंच की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार
डीजीपी का बड़ा खुलासा—शादी समारोह में सिर में गोली मारकर की गई थी सनसनीखेज वारदात
अमृतसर/तरनतारन।
पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के आम आदमी पार्टी (AAP) सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह हत्या विदेश में बैठे गैंगस्टर हैंडलर्स के इशारे पर कराई गई थी। अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि जांच अभी जारी है।
4 जनवरी को मैरिज पैलेस में मारी गई गोली
यह सनसनीखेज वारदात 4 जनवरी को अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट (मैरिज पैलेस) में हुई। सरपंच जरमल सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान दो बदमाश बेखौफ अंदाज़ में उनके पास पहुंचे।
CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों शूटर बिना मुंह ढके धीरे-धीरे सरपंच की टेबल की ओर बढ़ते हैं। एक शूटर आगे और दूसरा पीछे रहता है। आगे वाला शूटर बेहद करीब जाकर सरपंच के सिर में गोली मार देता है। गोली लगते ही जरमल सिंह टेबल पर गिर पड़े, जबकि दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। अफरा-तफरी के बीच उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ से पकड़े गए मुख्य शूटर
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों में मुख्य शूटर और उनके सहयोगी शामिल हैं। दो शूटरों को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया गया, जहां वे रिश्तेदारों के घर छिपे हुए थे। पुलिस ने तकनीकी इनपुट्स और सीसीटीवी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया।
22 जनवरी तक पुलिस रिमांड
गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट से 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि पूछताछ के दौरान पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। इस जांच में केंद्रीय एजेंसियों, महाराष्ट्र पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस का भी अहम सहयोग रहा।
पहले भी हो चुके थे तीन हमले
जांच में सामने आया है कि सरपंच जरमल सिंह पर पहले भी तीन बार हमले हो चुके थे, लेकिन वे बच गए थे। इस बार गैंगस्टरों ने भीड़भाड़ वाले शादी समारोह को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर विदेश में बैठे गैंगस्टरों प्रभदसुवाल, अफरीदी टूट आदि ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी और सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस का मानना है कि यह मामला गैंगवार और एक्सटॉर्शन से जुड़ा है।
अपराधियों को नहीं मिलेगी कोई राहत: डीजीपी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि राज्य में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन पड़ताल में जुटी हुई है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

